तकनीकीताजा खबर

समय रहते नही जागें तो प्रकृति के साथ हमारा खिलवाड़ और हालात..

देश /प्रदेश

दमदार 24न्यूज़ __

संपादकीय _

समय रहते नही जागें तो प्रकृति के साथ हमारा खिलवाड़ और हालात..

पेड लगाओ जीवन बचाओ की मुहिम में आओ हम सब एक पेड लगाये _

प्रकृति से खिलवाड़ कहि ना कहि इंसानों को दुख दे रहा हैं कहि पेड़ो की कटाई तो खेत खलियानों को बेचकर लंबे लंबे मकानों को बनाया जा रहा हैं तथा हाइवे को काटकर रास्ते बनाये जा रहें लेकिन जितने हम लोग पेड़ काट रहें हैं क्या उतने उगाये भी जा रहें है?एक वक्त था जब अक्तूबर से ही गुलाबी ठंड पड़ने लग जाती थी या यों कहें कि लोग संभाल कर रखे हुए गर्म कपड़े निकालने लगते थे!मगर अब तो अक्तूबर भी गर्म रहने लगा है,इस दौरान तापमान गर्मी का अपना अहसास दिलाता रहा!जबकि नवंबर शुरू हो चुका है ओर इस माह के भी एक सप्ताह बीत चुका हैं।इस साल अभी तक तो ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह ठंड का मौसम है! तापमान में गिरावट नजर नहीं आ रही है हालत यह है कि अभी भी गर्मी महसूस हो रही है।यहां तक कि घरों में पंखे और एसी चलाए जा रहे हैं!माना जा रहा है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तापमान में वृद्धि हो गई है! जलवायु संकट पूरी दुनिया में न केवल मौसम को प्रभावित कर रहा है बल्कि इसमें बदलाव भी ला रहा रहा है!यह सभी के लिए चिंता की बात होनी चाहिए!अभी भी समय है कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ बंद करें, नहीं तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button