आदर्श नगर पंचायत पट्टी द्वारा अपना कचड़ा पट्टी खास ग्राम पंचायत में (पट्टी से ढकवा हाईवे) नहर के पास फेंक कर स्वच्छ भारत अभियान का मजाक बनाया है और उसमें किसी ने आग लगा दिया है भयंकर दुर्गंध में हमारे पुलिस के साथी वहां पर ड्यूटी कर रहे होते हैं जहां हम आप 2 मिनट भी रुकना नहीं चाहते अगर नगर पंचायत उस कचड़े के लिए जो स्थान नामित किया गया है और उसे जगह पर ले जाकर डंपिंग करें जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत की परेशानियों का सामना न करना पड़े समस्या खत्म हो जाएगी और पर्यावरण को लाभ होगा।