उत्तर प्रदेशताजा खबर
रसूलाबाद मे अनियंत्रित तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन की बस ने सड़क पार कर पत्रकार को कुचला
कानपुर ब्रेकिंग
रसूलाबाद मे अनियंत्रित तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन की बस ने सड़क पार कर पत्रकार को कुचला।
मौके पर ही हुई पत्रकार की दर्दनाक मौत।
रसूलाबाद के बेला मार्ग स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के के पास की घटना।
आये दिन घनी बस्ती से गुजरी सड़को व चौराहो पर काल बनकर दौड़ती है यूपी परिवहन की यह बसे।
रसूलाबाद मे एक दैनिक समाचार मे बतौर संवाददाता कार्यरत थे रजनेश।
उक्त दुःखद घटना से पत्रकारिता जगत मे दौड़ी शोक की लहर।
पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक पत्रकार साथी के परिजनों हेतु साशन से की पचास लाख रुपयों की आर्थिक सहायता की मांग।