ताजा खबरप्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश में डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही है

ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश में डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही है उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार कर रही है बड़ी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़का जिला में नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही जिले में बदमाश और पुलिस में जमकर हो रही है मुठभेड़

दंपत्ति को गोली मारने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में घायल*

-नवागत एसपी का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन

जनपद में आते ही एसपी ने दोहराई अपराध के प्रति जीरो टालरेंस नीति*

थाना मान्धाता के हैंसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग करने में वांछित था बच्चा*

फायरिंग की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को दबोचा*

अभियुक्त बच्चा जनपद प्रयागराज, जनपद प्रतापगढ़ एवं राज्य महाराष्ट्र मे एक दर्जन मुक़दमें लूट, चोरी, डकैती जैसे अपराधों में संलिप्त*

स्वाट टीम व थाना मान्धाता पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में घायल*

-पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी बच्चा के दोनो पैरों में लगी गोली

अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 03 खोका बरामद

29 जून को थाना मान्धाता क्षेत्र के हैंसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने वाले अन्तर्राज्यीय

शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। जनपद के नवागत एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस का

कड़ा एक्शन दिखा। मुठभेड़ में अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना में शामिल अन्य नामजद और वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

जनपद प्रतापगढ़ में महज 48 घंटे पहले पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने

ज्वाइनिंग के साथ ही अपराध एवं अपराधियों के प्रति सरकार और शासन की जीरो टालरेंस की नीति स्पष्ट कर दी थी। इसके

बाद हुई फायरिंग की घटना में पुलिस अधीक्षक का कड़ा एक्शन दिखा है। 29.06.24 को थाना मान्धाता क्षेत्र के हैसी परजी में पति-पत्नी पर फायरिंग कर घायल करने की घटना के

संबंध में थाना मान्धाता में 02 नामजद व 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के नाम धारा 147/148/149/323/307/504/506/427 भादवि* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने एडीजी जोन, प्रयागराज भानू भास्कर एवं आईजी रेंज, प्रयागराज प्रेम गौतम

के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर त्वरित कारवाई करने को कहा। तब से एक्शन में चल रही

पुलिस को अभियुक्त के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। इस पर थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत गजेहडी पुलिया के पास

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय कुमार साहनी

जब थाना मान्धाता पुलिस व स्वाट टीम के साथ पहुंचे तो मुकदमें

में वांछित अभियुक्त विरेन्द्र यादव उर्फ बच्चा द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम

द्वारा जवाबी फायरिंग में वीरेन्द्र यादव उर्फ बच्चा को दोनों पैर में घुटने के नीचे 01- 01 गोली लग गयी, घायल अभियुक्त विरेन्द्र यादव उर्फ बच्चा को

चिकित्सकीय ईलाज के लिये पीएचसी मान्धाता तत्पश्चात बाद रेफर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया। पुलिस पर हमला और अभियुक्त

से बरामदगी का एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

1- विरेन्द्र यादव उर्फ बच्चा पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम सराय हरिनारायण थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ

विरेन्द्र यादव उर्फ बच्चा पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम सराय हरिनारायण थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 204/21 धारा 394/342/411 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ
*2.* मु0अ0सं0 108/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ

*3.* मु0अ0सं0 271/20 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि थाना जेठवारा प्रतापगढ
*4.* मु0अ0सं0 152/21 धारा 395/412 भादवि थाना जेठवारा प्रतापगढ

*5.* मु0अ0सं0 109/23 धारा 110 जी थाना जेठवारा प्रतापगढ
*6.* मु0अ0सं0 1130/20 धारा 379/411भादवि थाना सोराव प्रयागराज

*7.* मु0अ0सं0 1272/20 धारा 411/419/420 भादवि थाना सोराव प्रयागराज

*8.* मु0अ0सं0 401/21 धारा 452/394/397/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जरपिटका नागपुर महाराष्ट्र ।

अभियुक्त महाराष्ट्र के नागपुर में लूट डकैती और फायरिंग करने की घटना में वांछित होने के साथ ही प्रयागराज

और जनपद में कई दुर्दांत और जघन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है। प्रतापगढ़ पुलिस अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी है।

*बरामदगी-

अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस जिन्दा 32 बोर, 03 खोका कारतूस 32 बोर, 01 मोवाईल, 01 मोटर साईकिल हीरो बरामद किया गया।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–

स्वॉट टीम प्रभारी श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 श्री दिनेश कुमार सिंह, आरक्षी धनन्जय राय,

आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी प्रवीण नयन ।

थाना मान्धाता प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष यादव, उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, का0 शक्ति सिंह,

का0 हरिपाल, का0 अंकित, का0 पारस यादव, का0 मनोज भारद्वाज थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।

*बयान-* अपराध एवं अपराधियों के प्रति सरकार और शासन की शून्य सहनशीलता की

नीति पर पुलिस चलने को कटिबद्ध है, अपराध किसी भी प्रकार का और किसी के भी द्वारा किया गया हो किसी को भी

कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद यदि कोई दुस्साहस हुआ तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एसओजी टीम अपराधियों के पीछे आंधी और तूफान की गिरफ्तार से

दौड़कर पीछा करती है पकड़ने के लिए जब अपराधी पुलिस टीम पर चलते हैं गोली तो एसओजी टीम भी तड़- तड़कर चलती है गोली और बदमाश जमीन पर पड़े तड़पते हुए नजर आते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button