यूपी के कानपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर महिला की मौत के बाद उसके शव से सोने के गहने चुराने के मामले में दोषी पाया गया है. इंस्पेक्टर के साथ चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी भी इस घटना में दोषी पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले के खुलासे के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, पिछले साल शव से जेवर चुराने के मामले में नजीराबाद थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज रवि कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को दोषी माना गया है. सीनियर अधिकारी से शिकायत के बाद केस की जांच करवाई गई थी. जांच में आरोपी पुलिसवाले दोषी पाए गए..