उत्तर प्रदेशताजा खबर
कानपुर__हनुमंत विहार से लापता कैब चालक की हत्या कर कैब लूट प्रकरण का खुलासा

कानपुर
कानपुर__हनुमंत विहार से लापता कैब चालक की हत्या कर कैब लूट प्रकरण का खुलासा।
एडीसीपी साउथ टीम और थाना पुलिस टीम को मिली सफलता।
पुलिस ने बाल अपचारी समेत 2 हत्यारोपियों को अरेस्ट किया।
हत्यारोपियों ने कैब चालक का गला रेत शव हाईवे किनारे फेंक दिया था।
आरोपियों ने लूटी हुई कैब कार को सूनसान फ्लैट्स में छुपा दिया था।
पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल और कैब बरामद की।
गिरफ्तार हत्यारोपियों को जेल भेज फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
बाइट__अंकिता शर्मा(एडीसीपी साउथ)