
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 14.04.2024
04 अदद देशी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल बरामद- (थाना अंतू)
जनपद के थाना अंतू के उ0नि0 श्री राकेस चौरसिया मय हमराह का0 सदीप, का0 जितेन्द्र यादव, का0 लौकेन्द्र सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र अंतू के ग्राम शुकुलपुर के पास से चोरी की 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल व 04 अदद देशी बम के साथ 02 अभियुक्त 01. नूर आलम पुत्र मो0 इस्लाम 02. रवि कुमार बद्री प्रसाद निवासीगण ग्राम राजापुर फुलवारिया थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल बरामद की गई जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर, जनपद सुल्तानपुर में मु0अ0सं0 101/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर का अभियोग पंजीकृत था ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद देशी बम व चोरी की 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल बरामदगी के संबंध में थाना अंतू पर मु0अ0सं0 151/2024 धारा 411,419,420,465,471,भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से चोरी की मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त ने बताया कि मैं अपने साथी के साथ दिनांक 17.02.2024 को पयागीपुर चौराहा पर RS मल शिवकाशी रेस्टोरेंट के बगल पंजाब नेशनल बैंक के नीचे से यह मोटर साइकिल चोरी की थी एवं हम लोग बम को अपने सुरक्षार्थ के लिए रखते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. नूर आलम पुत्र मो0 इस्लाम
02. रवि कुमार बद्री प्रसाद
निवासीगण ग्राम राजापुर फुलवारिया थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी-
01. चोरी की 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल बरामद ।
02.04 अदद देशी बम बरामद ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री राकेस चौरसिया मय हमराह का0 सदीप, का0 जितेन्द्र यादव, का0 लौकेन्द्र सिंह मय हमराह थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ ।