ताजा खबरप्रयागराज

आशीर्वाद देने निकले भगवान जगन्नाथ

आशीर्वाद देने निकले भगवान जगन्नाथ

प्रयागराज रविवार को उड़ीसा की तरह प्रयागराज में भी इस बार तीन रथ निकले गए बड़े रथ पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बल भद्र भव्य स्वरूप के साथ जनमानस को आशीर्वाद देने निकले बाहर से आए हुए कारीगर ने रथ को तैयार किया है भगवान का श्रृंगार मुकुट जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।
महोत्सव समिति की रथ यात्रा हीवेट रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर शिव दुर्गा व हनुमान मंदिर महापालिका स्कूल मोहतसिमगंज से पूरी भव्यता के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ के पोशाक में 16 प्रकार के रत्न लगे हुए है जिस रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार थे वह रथ 16 फीट लंबा 12 फीट चौड़ा है गुंबद पर नीला चक्र सुशोभित है राम दरबार की भव्य झांकी महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा डांडिया का प्रदर्शन वाराणसी के डमरु ग्रुप के कलाकार के द्वारामहाकाल की झांकी गुरमीत सिंह के द्वारा भजन की प्रस्तुति भक्तों के आकर्षण के केंद्र थे भक्तगण 100 फीट लंबी नाग वासुकी रस्सी से भगवान का रथ खींच रहे थे भगवान जगन्नाथ के रथ की आरती और स्वागत किया जा रहा था जॉनसेन गंज ओम संस्था गौरी शंकर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा आरती की गई और समिति के लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
दर्शन यात्रा में राजेश केसरवानी पंडित दिगंबर त्रिपाठी गौरी शंकर अरुण केसरवानी सोहेल अहमद शगुन भैया अनूप केशरवानी भरत कनौजिया गौरी शंकर वर्मा गोपाल मिश्रा विजय चौरसिया नीरज साहू नीतू रावत शंकर लाल कुशवाहा मोहम्मद आमिर आकाश चौरसिया आनंद शुक्ला पंकज शुक्ला पाषर्दगढ़ दर्शन यात्रा में साथ चल रहे थे एसीपी विनोद कुमार सिंह व कोतवाली की पुलिस दर्शन यात्रा को सकुशल संपन्न कराया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button