Mirzapur:गंगा दशहरा पर भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, मां विंध्यवासिनी मंदिर में किया दर्शन-पूजन


गंगा दशहरा पर भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगा दशहरा पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान ध्यान व दान के पश्चात घाटों पर स्थित मंदिरों में पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
यह भी पढ़ें- Varanasi: देह व्यापार के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तार, व्हाट्सएप्प ग्रुप से चल रहा था गंदा खेल
गंगा दशहरा पर आस्था धाम विंध्याचल में भी भक्तों की काफी भीड़ रही। गंगा स्नान के पश्चात मंदिर पहुंचकर भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। स्नान ध्यान के पश्चात कुछ गंगा घाटों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगा दशहरा पर त्रिकोण मार्ग स्थित अष्टभुजा व मां काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।