01 अक्टूबर को बोनस अधिकार दिवस मनाये जाने के संबंध मे उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का प्रयागराज जंक्शन प्लेटफॉर्म पर धरना
प्रयागराज
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता मनीष शुक्ला _
01 अक्टूबर को बोनस अधिकार दिवस मनाये जाने के संबंध मे उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का प्रयागराज जंक्शन प्लेटफॉर्म पर धरना
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने 1 अक्टूबर को बोनस अधिकार दिवस के रूप मे मनाया जिसमे बोनस को घोषित किये जाने और बढ़ाए जाने की मांग प्रबल रही। जिस पर विगत 2 माह पहले भारतीय रेल मजदूर संघ की तरफ से सरकार को ज्ञापन दिया जा चुका है। आज प्रशासन के माध्यम से सरकार को इस संबंध मे ज्ञापन और पूरे देश मे बोनस अधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इसमे संघ के सयुंक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय ने कहा कि बोनस पहली बार हमारे संघ के जनक महान विचारक परम श्रध्देय स्वर्गीय दत्तोपंत ठेगङी जी ने बोनस दिलवाया था तथा सरकार 7वे वेतन आयोग से वेतन दे रही और 8वे वेतन आयोग के गठन की मांग हो रही तथा आज मिनिमम वेतन 18000/- ₹ परंतु बोनस आज भी 6वे वेतन आयोग के मिनिमम वेतन 7000/- ₹ के सीलिंग लिमिट के अधार पर 78 दिन का बोनस 17961₹ दिया जा रहा है। हमारा मजदूर और ट्रेक मैन भाई दिन-रात लाईन पर कार्य करता है अपना खून और पसीना बहाता है तथा उसकी ट्रैक पर जान भी जाती है, उसके साथ अन्याय हो रहा उसके मेहनत का हक उसे नही दिया जा रहा है। बोनस कम मिलने से इस महगाई के दौर मे हमारा मजदूर और गैग मैन भाई और उसका परिवार कैसे आने वाले त्योहार को ठीक ढंग से मना सकेगा।
नियमानुसार 18000/- मिनिमम वेतन पर 46159/- ₹ बोनस मिलना ही चाहिए और आज की महगाई जोङी जाये तो 25% की बढ़ोत्तरी के साथ 57701₹ बोनस होता है। परंतु 2016 से हर साल लगभग नुकसान 39740₹ का हो रहा। दुर्भाग्य देखिये दोनो मान्यताप्राप्त रेल फेडरेशन AIRF / NFIR और यूनियन इस पर चुप्पी साधे हुई है और जो नही करना था जैसे OPS की मांग को खत्म करके UPS ला दिये और जो करना है उस मौन धारण किए है। क्योकि इन्हे सरकार से लाभ प्राप्त हो रहा है।
इसमे प्रमुख रूप से अतिथि श्री आई पी एस चौहान प्रभारी UMRKS, श्री अभिजीत राय जोनल कार्य. अध्यक्ष आशीष मिश्र मण्डल मंत्री श्री सत्यम गुप्ता सयुंक्त मण्डल मंत्री, धुर्व नंदन मण्डल संगठन मंत्री, प्रभात कुमार व प्रहलाद कुमार मण्डल कोषाध्यक्ष, कार्यक्रम अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, योगेन्द्र बहादुर सिंह, संदीप गुप्ता, राकेश मीना, सुनील गुप्ता, राहुर कुमार, अखिलेश सिंह, आमिर हारून, राहुल पाल, देवेन्द्र यादव, मधुश्याम गुप्ता, संजय वाजपेई आदि रहे। यह सूचना प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ वर्ग तृतीय लखनऊ उत्तर प्रदेश श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा दी गई और उन्होंने यह भी बताया है कि हमारा संगठन भी पूर्णतः यही मांग करता है।