उत्तर प्रदेशताजा खबर

विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर 14 उद्यमियों को 126 लाख ऋण का किया गया वितरण

विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर 14 उद्यमियों को 126 लाख ऋण का किया गया वितरण
—————-
प्रतापगढ़। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय परिसर में वृहद ऋण वितरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 14 उद्यमियों को रूपये 126 लाख का ऋण वितरण किया गया। वृहद ऋण वितरण शिविर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 05 लाभार्थियों क्रमशः सुमन मौर्या को शटरिंग वर्क्स हेतु 20 लाख, शीतला प्रसाद वर्मा को एल्युमिनियम फेब्रीकेशन हेतु 20 लाख, अरविन्द कुमार सिंह को शटरिंग वर्क्स हेतु 10 लाख, राम कुमार पटेल को डेयरी हेतु 10 लाख व सुरेश कुमार को राइसमिल हेतु 10 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 07 लाभार्थियों क्रमशः शिवम् कुमार वर्मा को टेन्ट हाउस हेतु 10 लाख, पूनम दूबे को डेयरी हेतु 10 लाख, शिवानी गुप्ता को डेयरी हेतु 10 लाख, मीनांक्षी दुबे को डेयरी हेतु 5 लाख, नीलम जायसवाल को फ्लावर एवं डेकोरेशन वर्क्स हेतु 7 लाख, शिव प्रकाश कनौजिया को डेयरी हेतु 5 लाख, संगीता देवी को टेन्ट हाउस हेतु 5 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 02 लाभार्थियों क्रमशः सुनील प्रजापति व विशाल प्रजापति को कुम्हारी हेतु 2-2 लाख का ऋण वितरण किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नन्द लाल पटेल, एलडीएम गोपाल शेखर झा, चीफ मैनेजर यूको बैंक आलोक कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र देवराज व लाभार्थी उपस्थित रहे।
———————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button