चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर से सपाईयों ने की हुडदंगई।
अखिलेश के संबोधन के दौरान स्टंट करता नजर आया सपा का कार्यकर्ता।
अखिलेश यादव ने रोकने की बजाय किया स्टंटमैन समर्थक की तारीफ, यदि हो जाता कोई हादसा तो आखिर उसके लिए कौन बनता जिम्मेदार।
अखिलेश की जनसभा के दौरान समर्थको ने तोड़ दिया कुर्सी और साउंड, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग।
पुलिस की सक्रियता से प्रतापगढ़ में होते-होते बच गई भगदड़।
मंच से संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया जोरदार हमला।
शहर के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव के मंच पर लगा राजा भैया जिंदाबाद के नारे।
राजा भैया का बिना नाम लिया अखिलेश यादव ने कहा जो थोड़ा बहुत नाराज थे वह भी आज हमारे साथ हैं।