?पेपर लीक माफिया, विधायक बेदीराम का एक और कारनामा समाने आया है।
लखनऊ से सटे बाराबंकी इलाके में बेदी राम, उसकी बेटी और दामाद ने फ्रॉड करके एक किसान और इसके खरीददार की 5 बीघा जमीन कब्जा कर ली।
जब इस बात का पता किसान को चला तो वह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन 4 महीने हो गए है इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बेदीराम बीजेपी के नेता है इसलिए इसपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, क्या यही इंसाफ है?