पट्टी थाना परिसर में किया गया पौधारोपण
पट्टी।
शनिवार को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत पट्टी कोतवाली परिसर में पौधारोपण करके लोगों को पेड़ लगाकर उसे बचाने के लिए प्रेरित किया गया इस क्रम में पट्टी कोतवाल आलोक कुमार सिंह सहित थाने में मौजूद एसआई और सिपाहियों ने पौधारोपण करके एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति प्रदान किया।
थाना परिसर में पौधारोपण करने के बाद पट्टी कोतवाल ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है इससे ही हमारे जीवन को गति मिलती है । बिना पेड़ों के सुखमय जीवन की कल्पना करना तो दूर जीवन संभव ही नहीं है । पट्टी थाने के दीवान धनंजय सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से निश्चित रूप से प्रदेश में एक व्यापक संदेश जाएगा और लोग पेड़ लगाकर उसे बचाने के लिए संकल्पित होंगे ।
संजय कुमार पाण्डेय
दमदार 24 न्यूज
ज़िला चीफ़ ब्यूरो प्रतापगढ़