उत्तर प्रदेशताजा खबर
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट भोजपुरी गीतों के माध्यम से समाज में फैले गन्दगी पर निन्दा व्यक्त किया
प्रयागराज __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी __
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट भोजपुरी गीतों के माध्यम से समाज में फैले गन्दगी पर निन्दा व्यक्त किया ॥
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने सरकार से निवेदन किया कि समाज में अराजकता फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाई हो
दरअसल प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय की तऱफ से उन भोजपुरी गीतकार. संगीतकार. लेखक सबको हिदायद है कि जो आप चन्द पैसों के लिये बहन बेटियों के बीच में भद्दे गीत का प्रसारण कर रहें हो उसको तत्काल बन्द करो वरना इसका अंजाम ठीक नहीं होगा गीत समाज को ऐसा देना चाहियॆ कि उससे युवा पीढ़ी कुछ सीखे ॥