झारखण्ड __
दमदार 24न्यूज़ _
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के सक्रिय पदाधिकारी राहुल शाह की तऱफ से देश की सरकार से माँग किया गया कि गोगो पेपर भारत में वर्जित किया जाना चाहियॆ ॥
दरअसल आजकल के विद्यार्थी कक्षा सातवीं से लेकर दसवीं तक इसको पेपर से अफीम चरस गंजा हीरोइन स्मैक को बहुत ही धड़ल्ले से उपयोग करते हैं इस गोगो पेपर में भी ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें भारतीय युवा नशा की और अग्रसित हो रहे हैं इस पर रोकथाम लगाने हेतु एक पहल प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट कर रहा है ॥ बाहर देश से यह ऑपरेट हो रहा है भारत में अलग-अलग नाम से जो कि बहुत ही बड़े अपराध को संकेत दें रहा है ॥
राहुल शाह ने भारत सरकार व हर प्रदेश की सरकार से निवेदन किया है कि इसको वर्जित करें और साथ में ऐसे आपराधिक गतिविधियॊं में संलिप्त लोगों पर कठोरता पूर्वक कार्यवाई करें ॥और उन्होंने कहा कि हमारे प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा रहा नशामुक्त अभियान में आप सब जरूर जुड़े