प्रतापगढ़ __
दमदार 24संवाददाता राम कुबेर मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट __
रण विजय सिंह अध्यक्ष जयराज राजपूत बने सचिव
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का चुनाव हुआ संपन्न
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा का वार्षिक चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें जूनियर इंजीनियर रण विजय सिंह जिला अध्यक्ष व जयराज राजपूत जिला सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए। संगठन भवन चिलबिला में सोमवार को इंजीनियर पवन कुमार सिंह व इंद्रसेन यादव की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें संगठन ने सर्वसम्मति से विद्युत राज्य परिषद की शाखा में रण विजय सिंह जिला अध्यक्ष, शक्तिप्रिय शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज बहादुर यादव उपाध्यक्ष, जयराज राजपूत जिला सचिव, अमित पाल संगठन सचिव, सहदेव यादव प्रचार सचिव ,राजीव कुमार वित्त सचिव, हरिश्चंद्र राम लेखा निरीक्षक ,तथा प्रमोद कुमार मौर्य मंडल अध्यक्ष व ओमप्रकाश गुप्ता मंडल सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान विद्युत परिषद संगठन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।