
चलते हाईवे पर डांस ऐसे तो वाहन चालक का ध्यान भटक सकता है.. जो हादसे का सबब बन सकता है। मगर रील का नशा है जो युवाओं मे सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे लोगो के इलाज के लिए ही ‘एंटी छपरी एक्ट’ की मांग की जा रही है। यह बीमारी सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों मे फ़ैल रही है।