उत्तर प्रदेशताजा खबर
प्रतिष्ठित डॉक्टर अरुण शुक्ला (45) व भाजपा नेता निवासी श्रीनगर थाना फूलबेहड़ ने पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता शिवकांत शुक्ला _
प्रतिष्ठित डॉक्टर अरुण शुक्ला (45)
व भाजपा नेता निवासी श्रीनगर थाना फूलबेहड़ ने पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
घर पर ही घरेलू कलह के चलते खुद के सीने पर रखकर मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अच्छे निजी चिकित्सकों में होती थी डॉक्टर अरुण शुक्ला की गिनती