ताजा खबरसुल्तानपुर

पयागीपुर में सड़क हादसा कार ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, उड़े परखच्चे

सुल्तानपुर __

दमदार 24न्यूज़ संवाददाता विवेक पाण्डेय __

पयागीपुर में सड़क हादसा कार ने मारी ई रिक्शा को टक्कर, उड़े परखच्चे

मैहर माता का दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार अचानक ई रिक्शा आ जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया ।दो रिक्शा को क्षतिग्रस्त करते हुए डिवाइड में जा टकराया। सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे पर इलाहाबाद की तरफ से आ रही इकोस्पोर्ट Up51 Ap2020 कार पर सवार होकर मैहर से बस्ती जा रहे दर्शनार्थी की कार पयागीपुर चौराहे पर अचानक ई रिक्शा आ जाने के कारण दो ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए डिवाइडर में जा टकराई।। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक जगदीश सिंह व शुभम पाठक कांस्टेबल द्वारा एक ई रिक्शा घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा गया और गाड़ियों को किनारे कर आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button