मुम्बई कल्याण
मुम्बई सेंट्रल रेलवे में RPF पद पर कार्यरत गायत्री वर्मा ने रेलवे में 25 वर्ष की सेवा देने के बाद 31 अगस्त 2023 को कल्यान से हुई स्वेच्छित सेवानिवृत
प्रतिनिधि :दमदार 24न्यूज़
मुम्बई सेंट्रल रेलवे के कल्याण RPF थाना में ASI के पद कार्यरत गायत्री वर्मा ने अपने दो बच्चों की परवरिश के लिए मुम्बई रेलवे RPF से 31अगस्त 2023 को स्वेच्छित सेवा निवृति हुई ।
बतादें की गायत्री वर्मा के पति गौरव वर्मा इस वक्त सोलापुर डिविजन RPF में ASI के पद पर कार्यरत हैं ।
रेलवे में अलग अलग डिवीजन में पोस्टिंग को लेकर परिवार से दूर रहना पड़ता था जिसके चलते उनके दो बच्चों की देखरेख परवरिश उनकी उम्मीद के अनुसार नहीं हो पा रही थी जिसके चलते गायत्री वर्मा ने रेलवे में 25 वर्ष की सेवा देने के बाद 31 अगस्त 2023 को स्वेच्छित सेवा निवृति ले ली ।
इस मौके पर RPF थाना निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने गायत्री वर्मा को उनके आगे के जीवन मंगल की कामना करते हुए विदाई पर बधाई दी ।