अपराधउत्तर प्रदेश
संगीता हत्याकांड : सगे भाई ही निकले क़ातिल

संगीता हत्याकांड : सगे भाई ही निकले क़ातिल..
दूसरे समुदाय के लड़के से शादी करना चाहती थी.. इसलिए मार दिया
UP के हरदोई मे 30 मई को मिली लड़की की जली हुई लाश के मामले का खुलासा हो गया है। क़ातिल सगे भाई ही निकले। दोनों ने मिलकर बहन की हत्या की और लाश को फूँक दिया था।
अतरौली इलाके में लड़की संगीता (18) की लाश मिली थी। पुलिस ने अब लड़की के सगे भाई दुर्गेश सैनी और शंकर को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
मुस्लिम युवक से मुहब्बत.. और शादी का इरादा बनी ऑनर किलिंग की वजह
संगीता के भाई दुर्गेश सैनी ने पुलिस को बताया की बहन एक मुसलमान लड़के से शादी के लिए अड़ी हुई थी। जिसकी वजह से समाज मे उनकी प्रतिष्ठा ख़राब हो जाती ऐसे मे मे हमने बहन को मार दिया।