श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरी करती है…कथा व्यास पंडित कमलेश तिवारी व पीठाधीश्वर महामाया धाम शीतलागंज प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता संजय पाण्डेय _
श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरी करती है…कथा व्यास पंडित कमलेश तिवारी व पीठाधीश्वर महामाया धाम शीतलागंज प्रतापगढ़
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सफ्ताह कार्यक्रम कथा का शुभारंभ 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ग्राम रतीपुर पोस्ट राजगढ़ में कथा रसपान चल रहा है।भागवत कथा की पूजा अर्चना कथा व्यास पंडित कमलेश तिवारी जी ने की।इस अवसर पर कथा व्यास पंडित कमलेश तिवारी के साथ पंडित श्री राम प्रकाश शास्त्री,पंडित संकठा प्रसाद पांडेय,पंडित धीरेंद्र तिवारी “देव”,पंडित कमल मिश्र व पंडित सुशील ओझा ने विधि विधान से पूजा अर्चन कर भागवत कथा का शुभारंभ किया।
कथा वाचक पंडित कमलेश तिवारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरी करती है यह कल्पवृक्ष के समान है।भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वही साक्षात भागवत है।भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।कथा व्यास ने पांडवों के जीवन मे होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते है।लेकिन प्रभु कृष्ण की ऐसी कृपा बनी सुखदेव स्वयं परीक्षित के पास आते है और परीक्षित सुखदेव जी के सामने अपना पश्चाताप करते है।भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश जो जीवन मे परेशानियों का उत्तम समाधान देती है साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम के आयोजक व मुख्य यजमान अरुण कुमार मिश्रा एवं श्रीमती शिवदेवी और लल्लू मिश्रा एवं श्रीमती मंजू मिश्रा ग्राम रतीपुर पोस्ट राजगढ़ प्रतापगढ़ है।कथा की पूर्णाहुति/हवन 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है और महाप्रसाद 26 अक्टूबर दिन शनिवार को संपन्न होगा।।