प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ _
प्रतापगढ़
नगर के चौक घंटाघर के गुम्मद पर लगे केसरिया ध्वज को उतार कर कुछ लोगों ने गत दिवस तिरंजा झंडा फहरा दिया।
जिले के बाहर प्रवास पर गए निवर्तमान भाजपा सांसद को जब जानकारी हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया अपना वक्तव्य पोस्ट कर आपत्ति जताते हुए उन लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।निवर्तमान सांसद संगमलाल गुप्ता का कहना है कि भगवा ध्वज को अपमानजनक तरीके से गिरा कर तिरंगा झंडा लगाया गया है।ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।