
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लाल श्री शैलेश यादव तमिलनाडु के डीजीपी पद पर बहुत-बहुत बधाई
श्री शैलेश कुमार यादव का जन्म सामान्य किसान परिवार में उत्तर प्रदेश में जिला प्रयागराज के ब्लाक मांडा, थाना व तहसील koraon स्थित गाँव nishchintpur में अगस्त 1965 में हुआ, प्रारंभिक शिक्षा की शुरुवात प्राथमिक विद्यालय nishchintpur से की, विद्यालय पहले सर्वोदय शिक्षा निकेतन के नाम से था जिसे श्री यादव के पिता स्व. श्री बनवारी लाल यादव ने चलाया था और पहला प्रवेश अपने बेटे श्री शैलेश कुमार यादव का किया था, junior high school मझगवां से, हाई स्कूल और इंटर कालेज कोराव से, स्नातक और परास्नातक (प्राचीन इतिहास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की, UGC की परीक्षा दी JRF पास कर, Dr. Om prakash के मार्गदर्शन में Ph.D. शुरु की, इसके पहले नायब तहसीलदार, विकास खंड अधिकारी के पद पर चयन हुआ किन्तु पद ग्रहण नहीं किया, परीक्षा देते रहे वर्ष 1991 में संघ लोक आयोग द्वारा CISF के पद पर चयन हुआ पद ग्रहण किया फिर सेवा से त्यागपत्र दे दिया, परीक्षा दी वर्ष 1993 में भारतीय पुलिस सेवा के पद पर चयन हुआ, कैडर तमिलनाडु मिला पहली पोस्टिंग ASP पद tirunalvelli जिले में हुई, SP- एरोड,कन्याकुमारी, तुतिकोरिन, तिरुनेल्वेलि, उप पुलिस आयुक्त तिरुनेल्वेलि रहे, फिर प्रतिनियुक्ति भारत सरकार में विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गाजियाबाद के पद पर वर्षों सेवा दी, फिर उप महानिदेशक AMIIS नई दिल्ली में वर्षों की सेवा करने के बाद वापस तमिलनाडु राज्य में गये, उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) डिंडिगल परिक्षेत्र के पद पर सेवा दी, पुलिस महानिरीक्षक (IG) /पुलिस आयुक्त त्रिची व मदुरै के पद पर रहे, अपर पुलिस महानिदेशक- पुलिस कल्याण, मनवाधिकार एवं सामाजिक कल्याण, सी आई डी, IDOL wing CID के पदों पर सेवा देते हुए प्रमोशन प्राप्त कर आज पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद पुलिस महानिदेशक (DGP) तमिलनाडु में पद ग्रहण कर सेवा देते हुए इलाहाबाद इलाहाबाद के लाल, इलाहाबाद की पवित्र माटी की सुगंध सागर की गोद से हिमालय के शिखर तक फैलाते हुए घर, परिवार, क्षेत्र, गुरुजनों, प्रयागराज की आन बान शान की गौरव पताका फहरा रहे हैं– इलाहाबाद विश्वविद्यालय झारखंड के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेंद्र मिश्रा ने श्री यादव को कोटि कोटि बधाई दिया है. पारिवारिक पृष्ठभूमि- पिता स्व. श्री बनवारी लाल यादव सामाजिक कार्यकर्ता, मृदुभाषी, दो पंचवरसीय ग्राम पंचायत प्रधान, माँ श्रीमती इंद्रावती यादव सेवा नृवित प्रधानाध्यापिका , पत्नी श्रीमती सुनीता यादव गृहणी, छोटा भाई श्री राजेश कुमार सिंह हाई कोर्ट इलाहाबाद में अधिवक्ता, बड़ा बेटा श्री आलोक यादव व्यवसाई, छोटा बेटा श्री अभिषेक यादव सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं और बेटी पंखुरी यादव सिविल सेवा की परीक्षायें दे रहीं हैं