मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
युवा शक्ति प्रतिष्ठान के द्वारा श्री दत्त गुरू जयंती समारोह बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
दरअसल हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी युवा शक्ती प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित हुआ भव्य श्री दत्त गुरु जयंती उत्सव _
इस उपलक्ष्य में श्री सत्यनारायण भगवान जी की महापुजा व भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया आपको बतादें कि शनिवार दिनांक *14/12/24* को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हुआ।
युवा शक्ती प्रतिष्ठान शैलेश रा. यादव संस्थापक/अध्यक्ष)ने बताया कि दत्त गुरू जयंती आज वर्षों से हमारी संस्था के द्वारा निरन्तर आयोजित किया जा रहा है _
इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति भूतपूर्व नगरसेविका सविता शरद पवार जी की दर्ज हुई ॥
ख़बर अंकित होने तक कार्यक्रम बहुत ही शान्ति और हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ