ताजा खबरसुल्तानपुर
सुल्तानपुर कुड़वार थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुक्ताबुद्दीन उम्र करीब 55वर्ष की हुई मौत
सुल्तानपुर
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला __
सुल्तानपुर कुड़वार थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुक्ताबुद्दीन उम्र करीब 55वर्ष की हुई मौत।
अचानक दोपहर में तबियत बिगड़ने पर साथी पुलिस कर्मी लेकर पहुंचे अस्पताल।प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि अचानक तबियत खराब होने पर हुई मौत। हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका। प्रयागराज जिले के कोरांव के थे निवासी। नगर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम हाउस भेजा शव। परिजन को दी गई सूचना।