मुम्बई /पवई
दमदार 24न्यूज़ _
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सुधीर सिँह को सम्मानित किया गया ॥
दरअसल पवई विकास सेवा समिति के द्वारा पवई में भव्य श्रीमद् भागवत कथा चल रहा है उसी सम्मानित मंच से सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया ॥
आपको बतादें कि सुधीर सिँह पवई विकास सेवा समिति के मीडिया प्रभारी के साथ साथ एक समाजसेवक भी है जो आये दिन अपना सेवा समाज को अर्पण करते रहते है ॥
सम्मान कार्यविधि में संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय व सचिव इन्द्रमणि शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ॥
कथा वाचक के रूप में व्यासपीठ पर विद्यमान राघवेंद्रचार्य महराज जो वृंदावन से पधारें हूये है ॥
समिति के द्वारा अवगत कराया गया कि कथा विश्राम के बाद महाहवन व महाप्रसाद का भी आयोजन है आप सब सादर आमंत्रित है ॥
ख़बर अंकित करने तक कथा बहुत ही शांतिपूर्ण व हर्षोउल्लास से प्रवाह पर है ॥