अपराधताजा खबर

सुल्तानपुर- साइबर टीम को बड़ी सफलता,2.1 लाख रुपए जालसाज से कराए वापस

सुल्तानपुर- साइबर टीम को बड़ी सफलता,2.1 लाख रुपए जालसाज से कराए वापस।

12 फरवरी 2024 को अनिल कुमार मोदनवाल निवासी देहली बाजार थाना बल्दीराय के मोबाइल पर साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी मैसेज भेज कर कॉल कर बताया गया की आपके खाते में गलती से 25 हजार और 15 हजार ट्रान्सफर हो गया है आप मेरा पैसा वापस कर दीजिये वादी द्वारा झांसे में आकर बगैर अपना खाता चेक किये साइबर अपराधी द्वारा बताये गये एकाउण्ट में 39 हजार भेज दिया गया ।

साइबर अपराधी द्वारा फिर 30 हजार का फर्जी मेसेज भेजा गया तब आवेदक द्वारा अपना अकाउंट चेक किया गया तो पता चला की खाते में कोई धनराशी नहीं आई है आवेदक को आभास हुआ की उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा छल करके उनका रुपया ठग लिया गया है तो आवेदक उपरोक्त तत्काल साइबर सेल में आकर प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई।

साइबर सेल प्रभारी प्रवीण यादव की तरफ से इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के साथ कुल 2,10,000 आवेदको के एकाउण्ट में वापस कराये गए। शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button