मुसलमानों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
➡️नई दिल्ली।⬅️ मुस्लिम तलाकशुदा महिलाएं भी पति से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता। मुसलमान है तो क्या हुआ, सभी कानून के अंदर आते हैं। हर हाल में मुसलमानों को करना होगा कानून का पालन। CRPC की धारा 125 सभी विवाहित महिलाओं पर लागू होती है, फिर चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। मुस्लिम महिलाएं भी इस प्रावधान के तहत अपने पति से गुजारा भत्ता मांग सकती हैं।