
देखिए जनाब नगर पालिका की सफाई व्यवस्था लगा गंदगी का अंबार
जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र घोसियाना वार्ड में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सफाई के नाम पर जीरो नगर पालिका के कर्मचारी बने हीरो पूरा दरअसल मामला प्रतापगढ़ नगर पालिका का है जहां पर नगर पालिका के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई व्यवस्था पर पानी की तरह पैसा खर्च करने का दावा तो करतीं हैं पर वार्डों की गन्दगी देख यही लगता है कि सारी सफाई व्यवस्था महज़ कागजों पर सिमट कर रह जाती है पालिका प्रशासन बने गैर जिम्मेदार मगर जब नगर निकाय चुनाव आता है तो गलियों में जाकर पार्षदों द्वारा वोट मांगने का काम किया जाता है जीतने के बाद इनको गली क्या गली के लोग भी नहीं दिखते ना ही गंदगी दिखती है पानी की तरह पैसा खर्च करने का दावा है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है बहरहाल हकीकत से रूबरू कराना हम सबका नैतिक अधिकार है।