उत्तर प्रदेशताजा खबर

जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

नामान्तरण, पैमाइश, वरासत के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी

भूमाफियाओं के विरूद्ध की जाये कार्रवाई-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, मण्डी, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की और निर्देशित किया कि शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसकी शत् प्रतिशत पूर्ति की जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि नामान्तरण, पैमाइश, वरासत के प्रकरणों को लम्बित न रहें उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, तहसीलदार (न्यायिक) को निर्देशित किया कि भू-राजस्व एवं जमीदारी विनाश अधि0 के अन्तर्गत वर्ष 2010 तक के लम्बित वादों को सूचीबद्ध करते हुये उसका निस्तारण एक माह के अन्दर करायें, लापरवाही कदापि न बरती जाये। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, शिकायते डिफाल्टर श्रेणी में कदापि न जाने पाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तहसीलों के अन्तर्गत भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने न्यायालय में लम्बित वादों की समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लम्बित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि विभागों से सम्बन्धित आरसी की वसूली पर उपजिलाधिकारी, तहसीदार क्षेत्रों में स्वयं जाकर बकायेदारों पर उचित कार्यवाही कर वसूली में तेजी लाये। बैठक चकबन्दी, राजस्व विभाग के अन्य कार्य जिसमें स्वामित्व योजना, घरौनी, आडिट आपत्ति, दैवीय आपदा सहित अन्य कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button