
अपनी मनमानी पर उतारू है जनपद प्रयागराज के जिला कार्यक्रम अधिकारी
शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी*
प्रयागराज
निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अपने कार्यालय पत्र संख्या सी 372 दिनांक 30 जून 2023 के द्वारा रामसूरत यादव प्रधान सहायक प्रयागराज का स्थानांतरण जनपद बांदा जनहित में किया गया लेकिन निदेशक के इस आदेश का पालन जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज द्वारा नहीं किया गया और स्थानांतरित कर्मचारी को कार्य मुक्त नहीं किया गया इसके बाद निदेशक ने अपने कार्यालय से पत्र संख्या सी 453 दिनांक 15 सितंबर 2023 यह लिखते हुए जारी किया गया की 30 नवंबर 2023 को श्री रामसूरत यादव प्रधान सहायक जनपद प्रयागराज स्वत कार्य मुक्त माने जाएंगे तथा अपने योगदान की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी बांदा को देंगे लेकिन इसके बावजूद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्य मुक्त नहीं किया इसके बाद शासन ने अपने पत्र संख्या 676 दिनांक 15 मार्च 2024 पत्र जारी किया जिसमें लिखा गया की जो कर्मचारी अभी कार्य मुक्त नहीं हुए हैं या जिस अधिकारी ने स्थानांतरित कर्मचारियों को कार्य मुक्त नहीं किया है या कर्मचारी द्वारा अभी तक योगदान नहीं किया गया है उनके निलंबन की कार्यवाही की जाए। लेकिन शासन के इस आदेश का भी डीपीओ प्रयागराज द्वारा पालन नहीं किया गया उसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी बांदा अपने पत्र संख्या 261 दिनांक 10 में 2024 द्वारा निदेशक बाल विकास से अनुरोध किया गया की स्थानांतरित कर्मचारी रामसूरत यादव को तत्काल कार्य मुक्त करते हुए जनपद बांदा में योगदान करने के लिए निर्देशित करें लेकिन इसके बावजूद भी 1 साल व्यतीत हो जाने के बाद भी उक्त कर्मचारी को प्रयागराज से कार्य मुक्त नहीं किया गया देखना यह है की शासन के आदेश का पालन डीपीओ प्रयागराज कर रहे हैं या फिर शासन उन पर कार्यवाही करेगा