मध्यप्रदेश /शिवपुरी
दमदार 24न्यूज़ __
नाग के मौत पर नागिन ने जताया शोक __
दरअसल अपने नाग की मौत के बाद शोक मनाती दिखी नागिन, हिलने को भी तैयार नहीं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। लेकिन नाग की मौत के बाद जो नजारा दिखा, उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।दरअसल घायल नागिन, अपने नाग के शव के पास बैठी रही और शोक मनाती दिखी।
क्या है पूरा मामला?
मामला शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के ग्राम छतरी का है। यहां एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई। खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई। नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए। जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और फौरन सर्पमित्र को बुलाया।
मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि घायल नागिन अपने साथी