उत्तर प्रदेशताजा खबर

शासकीय योजनाओं की पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी

शासकीय योजनाओं की पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एलडीएम ने शासकीय योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड में खरीफ के लिये लक्ष्य 68962 निर्धारित किया गया है, वर्तमान वित्तीय वर्ष में खरीफ की फसल के लिये कुल 46540 भौतिक आवेदन स्वीकृत हुये है एलडीएम ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की स्थिति ठीक नही है, बैठक के दौरान एसबीआई के प्रबन्धक उपस्थित नही थे जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और एलडीएम को निर्देशित किया कि उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाये। मत्स्य पालन योजना में केसीसी की 15 पत्रावलियॉ बैंकों को प्रेषित की गयी जिनमें से 04 पत्रावलियों पर ऋण स्वीकृत किया गया है जिसकी प्रगति धीमी है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंक पत्रावलियों की प्रगति में तेजी लाये पशुपालन केसीसी योजना में 29 पत्रावलियॉ बैंकों को प्रेषित की गयी है जिनमें से 10 पत्रावलियों पर ऋण स्वीकृत किया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों की प्रगति में सुधार लाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में जिला मिशन प्रबन्धक सुनीता सरकार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों के खातों को खोलने में समस्यायें उत्पन्न कर रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्यो को कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये जिलाधिकारी ने जिला मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह के कार्यो को जिम्मेदारी पूर्वक कर रही है उनको प्रमोट किया जाये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (उद्योग विभाग) की समीक्षा में बताया गया कि 31 पत्रावलियॉ बैंकों को प्रेषित की गयी है जिनमें से 12 पत्रावलियों पर ऋण स्वीकृत किया गया है, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (खादी ग्रामोद्योग) की समीक्षा में 65 पत्रावलियों बैंको को प्रेषित की गयी जिनमें से 50 पत्रावलियों पर ऋण वितरित किया गया है जिलाधिकार ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जो भी पत्रावलियॉ बैंकों में लम्बित है उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन करायें जिससे लाभार्थियों को लाभ मिल सके इसी प्रकार जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बैंकों के एनपीए आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियो बढ़ाया जाय उन्होने कहा कि लाभार्थियों के जो भी हाउसलोन एवं मुद्रा लोन की पत्रावलियॉ जो प्राप्त है उस पर शत प्रतिशत लोन स्वीकृत किया जाये जिलाधिकारी ने समस्त बैंक समन्वयकों प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बैकों में जो भी शासकीय योजनाओं की जो भी पत्रावलियॉ लम्बित है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये, लापरवाही कदापि न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विकास सम्बन्धी योजनाओं में लाभार्थियों को जो धनराशि भेजी जाती है उसमें बैंक कोई कटौती न करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव एलडीएम गोपाल शेखर झा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बैंकों के समन्वयक प्रतिनिधि उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button