मुम्बई /साकीनाका
दमदार 24न्यूज़
अपना सोनोग्राफी सेंटर वाले नहीं मानते भारत सरकार के आदेश को
आज के समय में छोटे से छोटा व्यवसाई आनलाइन पेमेंट लेता है लेकिन अपना सोनोग्राफी सेंटर वाले आनलाइन पेमेंट नहीं लेते है
दरअसल अपना सोनोग्राफी सेंटर साकीनाका के जंक्शन पर है जहाँ पर मात्र नगद से ही सोनोग्राफी होती है अगर आपके पास नगद रुपये नहीं है तो कितना भी जरूरी हो लेकिन आपका सोनोग्राफी नहीं होगा
जब वहाँ के कर्मचारियों से पूछा गया कि भारत सरकार का आदेश है कि हर जगह आनलाइन पेमेंट होगा तो बोलते है पहले आप सरकार का आदेश लाओ फ़िर बात करो
महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है कि अपना सोनोग्राफी सेंटर को पुर्णतः जाँच करायें कि वहाँ पर क्या चल रहा है और भारत सरकार के आदेशों का अवहेलना करने पर कड़ी कार्यवाई करें