
UP के लखनऊ स्थित AKTU यूनिवर्सिटी का बैंक खाता हैक कर 150 करोड़ ₹ हड़पने वाले गैंग को पुलिस ने अरेस्ट किया है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किए गए गिरीश चन्द्रा, शैलेश रघुवंशी, देवेन्द्र प्रसाद जोशी, केके त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल तथा राजेश बाबू नाम के दोस्तों ने उत्तर प्रदेश की सरकारी यूनिवर्सिटी अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय AKTU के खाते से डेढ़ सौ करोड़ रूपए हड़प लिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने AKTU के एसबीआई खाते से 150 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे. गैंग का मास्टरमाइंड ने खुद को AKTU का चीफ अकाउंट ऑफिसर बनकर AKTU के नाम पर UBI बैंक के saving account खुलवाकर ट्रांजेक्शन कर रहा था. इस तरह आरोपी ने उत्तर प्रदेश के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के खाते से आई 150 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवा लिए थे।