प्रतापगढ़/कोहड़ौर
दमदार 24न्यूज़ __
तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर बने चबूतरे से टकराई। प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के सामने अचानक आयी अर्टिगा कार, जिसे बचाने के चक्कर में कार फुटपाथ पर बने चबूतरे से टकराई हुई क्षतिग्रस्त, एयरबैग खुल जाने से ड्राइवर सुरक्षित। गनीमत रही कि बन्द थी चौराहे की दुकानें, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार कोहड़ौर में कांधरपुर मोड़ का मामला।