
चंद्रयान-2 में हुई एक छोटी सी गलती के कारण हम सफलता हासिल नहीं कर सके, अन्यथा हम चार साल पहले ही ये सब कुछ हासिल कर सकते थे. अब हम बहुत खुश हैं कि हमने उस गलती से सीखा और इसे ठीक किया. 2019 में ही हमने चंद्रयान-3 को कॉन्फिगर किया और क्या सुधार करना है यह भी 2019 में ही तय किया गया था. कल हमने उस प्रयास का फल देखा – इसरो के पूर्व अध्यक्ष के सिवन