
प्रतापगढ़।
यातायात विभाग ने चौराहों पर चलाया सघन अभियान,
लाल, नीली बत्ती, हूटर, पुलिस कलर, उत्तर प्रदेश शासन लिखी गाड़ियों की हुई चेकिंग,
दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर अवैध प्रयोग पर कार्रवाई का आदेश,
यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में चला अभियान,
भगवा चुंगी चौराहे पर दर्जनों गाड़ियों पर की कार्रवाई,
लाल नीली बत्ती व हूटर का प्रयोग करने वाले 162 गाड़ियों पर हुई कार्रवाई,
356 चार पहिया वाहनों पर मिली पुलिस कलर्स व भारत सरकार, हुई कार्रवाई,
83 दो पहिया वाहनों में मिला पुलिस कलर्स व यूपी सरकार का लोगो, की करवाई,
11 जून से 25 जून तक अभियान चलाकर कंट्रोल रूम पर हो रहा है नोट,