ताजा खबरसुल्तानपुर
भव्य मन्दिर के उद्घाटन से गाँव वालों में ख़ुशी की लहर

सुल्तानपुर __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट
भव्य मन्दिर के उद्घाटन से गाँव वालों में ख़ुशी की लहर ॥
दरअसल जनपद सुल्तानपुर के ब्लॉक दुबेपुर ग्राम सभा गोहानी ( लोदीपुर ) गांव में भगवान भोलेनाथ की परिवार सहित स्थापना हुई जिसमें सुल्तानपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय सुशील त्रिपाठी जी और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह और लोदीपुर बहरौली गांव के सम्मानित लोग एकत्रित रहे और दोनों जिला अध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।