जौनपुर /मछलीशहर
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता रविराज तिवारी की ख़ास रिपोर्ट
पीड़ादायक घटना से परिजनों और ग्रामवासियों में दुःख का माहौल __
दरअसल हम बात कर रहे स्वर्गीय गिरजा शंकर तिवारी की जो ग्राम रामगढ़ मछलीशहर जनपद जौनपुर के निवासी थे अचानक उनका देवलोक जाना परिजन पर टूटा कहर जब यह ख़बर ग्रामवासियों को प्राप्त हुआ तो लोगों की ख़ुशी मातम में बदल गया
स्वर्गीय गिरजा शंकर तिवारी के भतीजे जो रविराज तिवारी घटना समय में अपने निजी कार्यक्रम के लिये मुम्बई में मौजूद थे लेकिन जब उनको अवगत कराया गया तो वो आनन फानन में मुम्बई से जौनपुर पहुँच गये और अपने बड़े पिता का अंतिम दर्शन करके उनका दाह संस्कार करवाया ॥
रविराज तिवारी ने बताया कि अब आगे का सम्पूर्ण कार्यक्रम हमारे पुश्तैनी गाँव में ही किया जायेगा और सभी से निवेदन किया है कि स्वर्गीय गिरजा शंकर तिवारी जी के लिये भगवान से प्रार्थना करें कि मृतक के आत्मा को शान्ति प्राप्त हो ॥