
मेजा प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में नही है पीने के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था ।
न्याय के लिए दूर दराज से आने वाले लोगो को करना पड़ता है तकलीफों का सामना ।
केवल शो पीस के लिए खड़ा किया गया पानी टंकी और फ्रिजर ,
इस भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रहे है लोग वही अधिकारीयो को नही पड़ रहा की फर्क
वही तहसील परिसर के सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर दिया था आला अधिकारियों को लिखित शिकायत
लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को नही है तैयार क्यू की उन्हें तो मिली है सारी व्यवस्था।