झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अवैध नर्सिंग होम संचालन के उपलक्ष्य में।
जनपद प्रतापगढ़ अपने क्षेत्र की लखापुर बाजार ,तेजगढ़ प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करवाना चाहतें हैं। जहां पर झोला छाप डाक्टर देवब्रत बंगाली एवं उमेशचंद्र उमरवैस्य निवासी लखापुर बाजार तेजगढ़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा ग़रीब ,असहाय एवं अनपढ़ लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ।और खुद को एक योग्य व कुशल चिकित्सक बता कर क्षेत्र की जनता का आर्थिक व शारीरिक शोषण कर रहें हैं। महोदय जी इनके गलत इलाज का खामियाजा भोली -भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। और वहीं इनके पास भारतीय चिकित्सा परिषद व औषधि विभाग के मानकों के अनुरूप कोई वैधानिक प्रमाण पत्र भी नहीं है। श्रीमान जी न ही इन्होंने अपने प्रतिष्ठान पर किसी प्रकार का कोई बोर्ड व रजिस्ट्रेशन नंबर ही इंगित कर रखा है जिससे की इनकी प्रमाणिकता सिद्ध हो सके। महोदय जी हमारे क्षेत्र के सभी लोग इस झोला छाप डॉक्टर से बहुत परेशान हैं ।अतः आपसे निवेदन है कि इन झोला छाप डॉक्टरों पर छापा मारकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें जिससे कि हमारे क्षेत्र के भोले-भाले लोगों का आर्थिक व शारीरिक शोषण न हो सके।और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके