ताजा खबरधर्म

राजधानी दिल्ली में श्रीपीठम द्वारा आयोजित लक्ष्मी महायज्ञ का आज वैदिक मन्त्रों से मंगलाचरण और भव्य कलशयात्रा

नई दिल्ली __

दमदार 24न्यूज़ दिल्ली संवाददाता मंजरी सिंह

राजधानी दिल्ली में श्रीपीठम द्वारा आयोजित लक्ष्मी महायज्ञ का आज वैदिक मन्त्रों से मंगलाचरण और भव्य कलशयात्रा.के साथ शुभारम्भ हुआ ! यज्ञ मंडप प्रवेश. अरणीमंथन के बाद अग्नि प्रज्जवलित क़र माँ भगवती लक्ष्मी का पूजन अर्चन वंदन और प्रार्थना संपन्न. की गई..
आज 5 जनवरी से 11 जनवरी तक शारदा निकेतन पीतमपुरा में आयोजित.108 कुण्डीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ..में युगऋषि जगदाचार्य महापंडित चंद्रमणि मिश्र के पावन सान्निध्य में आचार्य प्रेमनारायण शर्मा. जी की देखरेख में जौनपुर से पधारे महराजा श्री आशीष सिंह जी के साथ मुख्य यजमानो और वेद विद्या में निष्णात 251 ब्राह्मण आचार्यों के द्वारा महालक्ष्मी के पूजन के बाद महायज्ञ में स्वाहाकार शुरू हुआ…
यह महालक्ष्मी महायज्ञ विगत 18 वर्षों से हो रहे इन महायज्ञों की श्रृंखला में एक है..समाज में सुख शांति और देश की समृद्धि के लिए समर्पित है !! श्रीयंत्रों की सिद्धि के साथ समाज. राष्ट्र.. और आप सभी के कल्याण की प्रार्थना !! इसलिए..आओ एक संकल्प ले – आओ एक आहुति दें…..इस पवित्र भावना से आइये. करें माँ.महालक्ष्मी को प्रसन्न । आप लोग श्रद्धापूरित मन के साथ इस महायज्ञ का दर्शन करें तो निश्चित रूप से आपकी मनोकामना पूरी होगी. .!! इस महायज्ञ में श्रीविद्या महालक्ष्मी का अर्चन ,पूजन एवं श्रीयंत्रों की सिद्धि और षडगमाला मंत्रों की विशेष आहुतियां समर्पित की जाएगी..। मैं आप सब का इस महायज्ञ में आह्वान करता हूं आइए आप अपनों के साथ सभी लोग लिए इस महायज्ञ का दर्शन कीजिए, आहुति समर्पित कीजिये..।

….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button