उत्तर प्रदेशताजा खबर
कम उम्र के स्कूली बच्चों को बाईक स्कूटी समेत पकड़ते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी
कम उम्र के स्कूली बच्चों को बाईक स्कूटी समेत पकड़ते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रामबाग चौराहे पर और चालान के साथ साथ फोटो भी खींचते हुए,
लगभग आधा दर्जन लोग चौराहे से भाग निकले कई लोगों ने बिना हेलमेट पहने महिलाओं को अपने साथ बैठाया था पुलिसकर्मी ने उन्हें नहीं रोका?
खैर इन पुलिसकर्मी के साथ महिला पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी साथ लगे तो उन महिलाओं को भी पकड़ा जा सकता है जिन्हें ये पुलिसकर्मी पकड़ते नहीं हैं,
हर चौराहे पर ओवर ब्रिज पर ऐैसी चेकिंग अभियान चलाया जाये फिर चाहे वो कम उम्र के बच्चे हों या लडकियाँ उनका चालान किया जाये एक चौराहे से दुसरे चौराहे बिना हेलमेट के जो लोग भाग जाते हैं उनके लिए भी 112 तेजी से काम करे,