
ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।
पट्टी थाना क्षेत्र के बाई पास पर हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,
बेटे ने ही रिश्तें को तार – तार करते हुए सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या,
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने हत्या का किया खुलासा,
गलत संगत में पड़कर बेटा आए दिन घर से सामान,गहने चुराकर देता था बेच,
पिता ने गलत संगत में पड़ने के कारण बेटे को खर्च देने से कर दिया था मना,इसीलिए करवा दी सुपारी देकर शूटरों से पिता की हत्या ,
जिला संवाददाता संजय पाण्डेय की खास रिपोर्ट