क्षय रोग अभियान के अन्तर्गत 408 व्यक्ति टीबी के सम्भावित मरीज पाये गये
क्षय रोग अभियान के अन्तर्गत 408 व्यक्ति टीबी के सम्भावित मरीज पाये गये
प्रतापगढ़ जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजने के लिये सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान दिनांक 09.09.2024 से 20.09.2024 तक चलाया जा रहा है। जनपद में कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरीक्षण हेतु लखनऊ से आये हुये पर्यवेक्षक शैलेन्द्र उपाध्याय एसटीएसयू सलाहकार द्वारा कार्यक्रम के दूसरे दिन संग्रामगढ़ टीबी यूनिट का भ्रमण किया एवं टू नॉट लैब का निरीक्षण किया। डा० मनोज सिंह अधीक्षक संग्रामगढ़ से मुलाकात कर अभियान से सम्बन्धित जानकारी साझा किया। टीबी यूनिट संग्रामगढ़ के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक से क्षेत्र में कार्य कर रही टीमों के बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं पूरे शिवा वैश्य ग्राम सभा में पहुँचकर टीम का औचक निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों से मिलकर कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी लेते हुये उनके कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं घर के सदस्यों से भी जानकारी प्राप्त करते हुये टीबी के सम्भावित रोगियों के सम्बन्ध में चर्चा की। उनके साथ हेमन्त शुक्ला जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं रामेन्द्र तिवारी जिला पीपीएम समन्वयक मौजूद रहे। राज्य से आये हुये पर्यवेक्षक शैलेन्द्र उपाध्याय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी से मिलकर जनपद में चल रहे सक्रिय क्षय रोग अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि एसीएफ अभियान के अन्तर्गत कुल 61985 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें से कुल 408 व्यक्ति टीबी के सम्भावित मरीज पाये गये जिनका बलगम एकत्र कर सम्बन्धित स्वास्थ्य इकाई के लैब में जांच हेतु भेजा गया है। इसी के साथ दिनांक 10 सितम्बर को कुल 20 मरीज धनात्मक पाये गये जिनको इलाज पर रख लिया गया