ताजा खबरराजनीति

UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान

UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान

UP के 9 जिलों की 8 लोकसभा सीट पर कल होंगे चुनाव।

कल सहारनपुर, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में होगा चुनाव।

कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान।

सभी 8 सीटों पर 1 करोड़ 44 लाख 1543 मतदाता करेंगे मतदान।

सभी 8 सीटों पर 76 लाख 54 हजार 658 पुरुष और 67 लाख 46 हजार 136 महिला मतदाता करेंगी मतदान।

पहले चरण के चुनाव में 749 ट्रांसजेंडर मतदाता भी होंगे शामिल।

8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

80 में से 7 महिला प्रत्याशी लड़ रही है चुनाव।

7 हजार 693 मतदान केंद्रों के 14 हजार 845 बूथों पर होगा मतदान।

65 हजार 380 मतदान कर्मी कराएंगे पहले चरण का चुनाव।

आपातकाल स्थित से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर को भी किया गया है तैनात।

मतदान केद्रो पर व्हील चेयर, और जगह जगह वैलिंटेयर्स रहेंगे मौजूद।

मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था।

मतदान के लिए 18666 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलेट यूनिट। और 19606 वीवी पैंट।

कल 19 को बरेली में एयर एंबुलेंस की भी की गई है व्यवस्था।

12 तरह के दस्तावेज में से किसी एक को दिखाकर डाल सकते है मतदान।

पहले चरण में 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक व 10 व्यय प्रेक्षक किये गए है तैनात।

1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट किये गए तैनात।

पहले चरण के चुनाव में 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी किये गए है तैनात।

चुनाव के दौरान मतदान से जुड़ी शिकायत के लिए 18001801950 पर दर्ज करा सकते है शिकायत।

प्रथम चरण में 16 मार्च से अब तक 9 करोड़ 72 लाख की शराब , नकदी और ड्रग जब्त की गई।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button