अपराधउत्तर प्रदेश

UP: भांजी का लव अफेयर मामा को नहीं था पसंद, शादी से चार दिन पहले गोली से उड़ाया

UP: भांजी का लव अफेयर मामा को नहीं था पसंद, शादी से चार दिन पहले गोली से उड़ाया, कार में लाश छोड़कर फरार मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मामा के घर पर भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को गांव के पास मामा की ही कार से बरामद किया है। युवती के शरीर पर गोली के दो निशान मिले हैं।बताया गया कि मामा को भांजी का प्रेम प्रसंग पसंद नहीं था। मामा के विरोध के बाद भी भांजी ने अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली थी और 12 नवंबर को दोनों की मौसी के घर पर धूमधाम से शादी होनी थी। मामा और उसके बेटे फरार हैं। पुलिस ने मामा के घर में मौजूद दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है। भांजी का प्रेमी भी हत्या की खबर के बाद पहुंचा तो मामा पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए धमकी देने की भी बात कही है।

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय हिमांशी के पिता की 12 साल पूर्व मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद हिमांशी खतौली थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव निवासी मामा भारतवीर के पास मां कविता के साथ रहती थी। 12 नवंबर को हिमांशी की शादी उसके प्रेमी विनीत निवासी बहसूमा थाना क्षेत्र के सदरपुर होनी थी।

शुक्रवार को मां-बेटी को शादी की खरीदारी करने गाजियाबाद के वसुंधरा में जाना था। हिमांशु ने अपने मामा के परिवार के लोगों से अपने जेवर और रुपयों की मांग की थी। हिमांशी को बताया गया कि उसके जेवरात तो चोरी हो गए हैं। इसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। इसी विवाद में हिमांशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद घर में खड़ी कार से शव को लेकर मामा के बेटे लेकर चल दिए। घर से चंद कदमों की दूरी पर कार को छोड़कर बेटे मौके से फरार हो गए।

गाड़ी में पड़े युवती के शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, कोतवाल ब्रजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घर में मौजूद दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य लोग फरार हो गए।

युवती को दो गोली मारकर की गई हत्या

हिमांशी का शव उसके मामा भारतवीर की कार में मिला है। हत्या की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने कार व आसपास से खून के नमूने भी लिए हैं। पुलिस जांच में हिमांशी को दो गाली मारी गई है। एक गोली पेट पर तो दूसरी कंधे के पीछे लगी हुई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने कई बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को प्रॉपर्टी के अलावा प्रेम प्रसंग में शादी करने के विरोध में भी हत्या होना मान रही है।

मामा ने भांजी को दी थी धमकी

हिमांशी की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रेमी विनीत ने बताया कि वह उसके साथ स्कूल में पढ़ती थी। तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ था। उस दौरान ही दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का मन बना लिया था। हिमांशी के मामा को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने कई बार धमकी भी दी। लगातार मिली धमकी के चलते 10 अक्टूबर को मेरठ पहुंच कोर्ट मैरिज कर ली थी। कोर्ट मैरिज होने से हिमांशी के मामा ओर नाराज हो गए।

इसके बाद भी कुछ दिन बाद दोनों की रीति रिवाज से शादी होने की बात तय हो गई। 12 नवंबर को हिमांशी की मौसी जो वसुधंरा में रहती है उनके घर पर शादी समारोह का कार्यक्रम रखा गया। शादी के कम दिन रहने के चलते खरीदारी करने के लिए हिमांशी को शुक्रवार को खतौली बुलाया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि मामा व उनके बेटे उसकी गोली मारकर हत्या कर देंगे।

घर में हो रहा विवाद, कुछ देर बाद करती हूं बात

हिमांशी के प्रेमी विनीत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिमांशी से फोन पर बात हुई थी, जिस पर उसने कहा था कि जेवरात को लेकर घर में झगड़ा हो रहा है। मामा के परिवार के लोग बोल रहे हैं कि जेवरात चोरी हो गए हैं। कुछ देर बाद फोन करती हूं। करीब एक घंटे बाद हिमांशी को फोन किया तो नम्बर बंद मिला। कुछ देर बाद गांव से ही एक पड़ोसी का फोन आया, उसने कहा कि विनीत भाई घर में गोली चली है। हिमांशी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पड़ोसी की बाते सुनकर घर से निकल गया। कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

लाखों की मालिक थी हिमांशी

विनीत ने बताया कि अपने पिता अनिल की मौत के बाद उसकी करीब 33 बीघा जमीन की मालिक हिमांशी अकेली थी। पिछले महीने हिमांशी के मामा ने उसके हिस्से की करीब 22 बीघा जमीन को करीब पौने दो करोड़ में बेचा था। जिसमें से आधी रकम ही हिमांशी को दी गई, बाकी रकम को मामा ने हड़प लिया था। रकम को लेकर हमेशा घर में विवाद रहने लगा। हिमांशी की मां अपने भाई के पास ही रहने लगी।

विवाद के चलते हिमांशी ने खतौली में रेलवे रोड पर एक जमीन खरीद कर उस पर मकान भी बना लिया था। मकान में कई दिनों से जाने की जिद कर रहे थे लेकिन मामा का परिवार उसको नहीं आने दे रहा था। मकान बनने के दौरान हिमांशी की मा ने अपनी ससुराल से मिले जेवरात अपने भाई के पास रख दिए थे, उन्हीं जेवरात को लेने के लिए मां बेटी गई थी।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि रसूलपुर गांव मे कार में युवती का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया है। युवती के शरीर पर दो गोली के निशान मिले है। तहरीर आने के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button